घरौंडा के डिंगर माजरा रोड़ पर बने एफसीआई गोदाम में भंडारण की गई गेहूं की बोरियों से गेहूं निकालकर उसका वजन बढ़ाने के लिए उस पर पानी छिड़कने के मामले में प्रशासन हरकत में आया है। मामले में चंडीगढ़ से जीएम एमएस शेहरावत के नेतृत्व में आई अधिकारियों की टीम ने गोदाम में कार्यरत दो मैनेजर और एक स्टॉक होल्डर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की सूचना के बाद स्थानीय विधायक हरविंद्र कल्याण ने भी गोदाम का निरीक्षण किया। विधायक के सामने गोदाम के अधिकारी अपना पल्ला झाड़ते नजर आए। विधायक ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही है।
बता दें कि बुधवार की रात को FCI कर्मचारी सरेआम गेंहू की बोरियों पर पानी का छिडकाव कर रहे थे। मामले की सूचना मिलने के बाद जिला उपायुक्त ने तहसीलदार को मौके पर पहुंच कर जांच करने को कहा कि जांच में गेहूं पर पानी डालने का मामला सही पाया गया। जिसके बाद अब FCI की उच्चाधिकारी इस मामले की जांच कर रहे है। बहरहाल अब देखना ये होगा कि भविष्य में इस प्रकार के मामले सामने ना आए उसके लिए किस प्रकार की कार्रवाई होगी।