सिंचाई और पीने के पानी की समस्या को लेकर हिसार में पिछले 27 दिनों से धरने पर बैठे किसानों ने अपनी मांगे पूरी ना होते देख आमरण अनशन शुरू कर दिया है। पिछले 2 दिनों से 5 किसान आमरण अनशन पर हैं। किसानों में इस बात को लेकर भारी रोष है कि पिछले करीब एक महीने से वो लगातार यहां धरने पर हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी या राजनेता ने उनकी सुध तक नहीं ली। अब निराश होकर किसानों ने आर-पार की लड़ाई की बात कही है। इन किसानों का आरोप है कि नलवा, आदमपुर और बरवाला हलकों के करीब 80 गांवों के साथ जिला प्रशासन और हरियाणा सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है।