नीलोखेड़ी के मार्किट कमेटी कार्यालय में ताला लटका देख राज्‍यमंत्री कृष्‍ण कुमार ने अधि‍कारियों को खूब खरी खोटी सुनाई। डीसी को सूचित करने के बाद काफी देरी से पहुंचे एसडीएम करनाल ने हाथ जोड़ मंत्री से माफी मांगी। जिसके बाद मंत्री का गुस्‍सा शांत हुआ। हुआ यू कि शनिवार को किसी कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे राज्‍यमंत्री कृष्‍ण कुमार अचानक मौसम खराब होने के कारण मार्किट कमेटी कार्यालय पहुंचे। लेकिन आगे मार्किट कमेटी कार्यालय पर ताला लटका हुआ  देखकर मंत्री खुद दंग रह गए। सारे मामले की जानकारी डीसी करनाल को दी गई।

मंत्री जी का गुस्‍सा देखते हुए प्रशासन हरकत में आया और जिसके बाद करनाल के एसडीएम राजीव मेहता अरजेह्ड़ी गांव में मंत्री के पास पहुंचे और मंत्री से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी। हालांकि सरकार ने अधिकारियों को अपना स्‍टेशन बिना जानकारी दिए छोडकर ना जाने के आदेश दिए हुए हैं। सत्ता बदलने के बाद अधिकारियों की लापरवाही की चर्चा व्यापक स्तर पर होने लगी है। बहरहाल मंत्री की अनदेखी और अधिकारियों की इस लापरवाही से भविष्‍य में क्‍या सबक लिया जाएगा ये देखने वाली बात होगी।

By admin