भिवानी में ठंड से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक परशुराम धर्मशाला के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत होने की उन्हें खबर मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया गया। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग की उम्र करीब पचपन साल है और ठंड की वजह से उसकी मौत ठंड से हुई है। वहीं शव को पुलिस ने शिनाख्त के लिए रखवा दिया है।