पीएम नरेंद्र मोदी ने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ में आज देश के लोगों को नशे की लत से दूर रहने की बात कही। मोदी ने कहा कि नशे की लत अच्छे-अच्छों को तबाह कर देती है। नशा एक मानसिक और सामाजिक बीमारी है। मोदी ने कहा कि जिस पैसे से नशा खरीदा जाता है, हो सकता है कि उसी पैसे से आतंकी हथियार खरीदते हों। उन्हीं हथियारों से हमारे जवानों पर गोली चलाते हैं। मोदी ने लोगों से इस मुद्दे पर अपने विचार और सुझाव साझा करने को भी कहा।

By admin