सिवानी मंडी के चार गांव के ग्रामीणों ने बिजली की समस्या से परेशान होकर एनएच-65 पर आज जाम लगा दिया। बाद में गुस्साये ग्रामीणों ने 32 केवी सब स्टेशन में जाकर बिजली कर्मचारियों को वहां से बाहर निकाल दिया और बिजली की सप्लाई बंद कर दी। उधर जाम की सूचना पाकर सिवानी के नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वो जल्दी ही नया ट्रांसफार्मर लगवा देंगे। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।

By admin