पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में दिनभर हुई बारिश के बाद से पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। हिमाचल में मौसम की पहली बर्फबारी हुई तो पंजाब-हरियाणा समेत पूरे रीजन में मूसलाधार बारिश से ठिठुरन बढ़ गई। चंडीगढ में पिछले पांच सालों की तुलना में आज के दिन में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।पिछले दो दिनो से रूक-रूक कर हो रही बारिश के चलते लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोग बारिश की वजह से यातायात सुविधाएं वक्त पर ना मिलने से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। कई लोगों को तो बस स्टैंड ओर रेलवे स्टेशन के बाहर ही वाहन ना मिलने के कारण वहीं, पर ठहरने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। सड़कों में भी जगह-जगह बारिश का पानी भर जाने से यातायात सुविधायें बाधित हो रही हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार का अधिकतम तापमान 15.2 और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। तो वहीं, रविवार के दिन 74.3 मिली मिटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। जो चंडीगढ़ में पिछले पांच सालों की तुलना में दिसंबर में सबसे ज्यादा है। जिसने पिछले पांच सालों का दिसंबर में अभी तक हुई बारिश का रिकॉर्ड तोड़ा है। तो, वहीं बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश में सैकड़ों रास्ते बंद हो गए हैं। इस कारण 100 से वाहनों समेत 400 से ज्यादा पर्यटक व स्थानीय लोग फंस गए है।