पिछले दो दिनों से पहाड़ी इलाकों में हुई तेज बारिश की वजह से मारकंडा नदी में आठ हजार क्यूसेक पानी का इजाफा हो गया है। इसके अलावा नहरी विभाग ने एसवाईएल नहर में भी पानी छोड़ गया है। इससे मारकंडा नदी के आसपास के इलाकों के किसान खासे परेशान हैं। किसानों का कहना है कि नदी में जलस्तर बढ़ा तो बाढ़ आ सकती है जिससे उनकी फसल खराब हो जाएगी। इसके अलावा मारकंडा नदी में ज्यादा पानी आने की वजह से पुल का काम भी प्रभावित हुआ है।