रेवाड़ी में हुए दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा भालखी-माजरा गांव के पास हुआ। नारनौल रोड पर एक प्राइवेट बस और बोलेरो गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई। बोलेरो सवार 3 युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीजीआई रेफर किया गया। हुआ यूं कि चार युवक बोलेरो में नारनौल से रेवाड़ी की ओर आ रहे थे। जैसे ही वे भालखी-माजरा गांव के पास पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार में आ रही प्राइवेट बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरा हादसा रेवाड़ी-नारनौल पर ही पाली रेलवे फाटक के पास हुआ। नारनौल से रेवाड़ी की ओर आ रही एक डिजायर कार को तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में डिजायर में सवार एक आदमी की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को रेवाड़ी के ट्रामा सैंटर में भर्ती कराया गया।