एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी जहां सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ फरीदाबाद में वोट बनवाने आए लोगों के फार्म कूड़े के ढ़ेर में पड़े मिले। लोगों ने बताया कि 15 दिनों से हम वोट कार्ड बनवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उनके फार्म बाहर फेंक दिये गये। वहीं जब बीएलओ अधिकारी रेखा से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने फार्म बाहर फेंकने से साफ इंकार कर दिया।
उधर राज्यमंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने बताया कि वे इस बारे में चुनाव कार्यालय से बात करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि अगर इसमे कोई लापरवाही मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने लोगों को वोटर कार्ड बनवाने के लिए 15 दिसंबर तक का वक्त दिया था। लोगों ने फार्म भी जमा करवाये थे। लेकिन इसके बावजूद लोगों के फार्म बाहर पड़े मिले। अब देखना ये होगा कि सरकार कब तक लोगों की इस मांग पर गौर करती है।