16 दिसंबर 2012 को हुए निर्भया गैंगरेप केस को मंगलवार को पूरे दो साल हो गए हैं। इस बड़ी घटना के बाद भी आज देश में रेप, छेड़छाड़ के मामले रोजाना सामने आते हैं। दिल्ली में ही कुछ दिन पहले ही एक कैब ड्राइवर पर ऐसी वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा। जमीनी सच्चाई को देखा जाए तो महिलाओं की सुरक्षा को लेकर 16 दिसंबर 2012 के बाद देश में कुछ भी नहीं बदला है।  लेकिन इन दो सालों में सरकारें बदल गईं, कानून बदल गए, अपराधियों के चेहरे भी बदल गए। लेकिन जो कुछ नहीं बदला, वो है ऐसे केसों में अन्याय, अत्याचार और प्रशासन का ढीला रवैया।

By admin