डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में हाईकोर्ट ने डेरा प्रमुख को अपने 24 गवाह पेश करने की इजाजत दे दी है। ये गवाह पंचकूला की सीबीआई विशेष अदालत में पेश होंगे। वहीं हाइकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को 6 महीने में गवाही निपटाने के आदेश दिए हैं। बता दें कि पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में डेरा प्रमुख राम रहीम के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या और हत्या के प्रयास का मामला चल रहा है। जिसमें पहले डेरा प्रमुख को गवाह पेश करने से मना कर दिया गया है।