फरीदाबाद में बिल्डर से पांच लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार व अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने 9 दिंसबर को ग्रीन फील्ड कालोनी में रहने वाले वाजपेयी नाम के बिल्डर से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। वहीं आरोपियों ने बिल्डर के घऱ के आगे फायरिंग भी की। जिसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर आरोपियों के पास पैसे भेजे तो एक आरोपी पैसे लेने आया जिससे पुलिस ने धर दबोचा। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बदरपुर इलाके से उसके तीन और साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया।