हिसार में आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने आज तोशाम रोड पर जाम लगा दिया। ये लोग परीक्षा का खराब रिजल्ट आने से नाराज थे। करीब 1 घंटे तक लगे जाम को प्रिंसिपल के आश्वासन के बाद खोला गया। छात्रों का कहना है कि आईटीआई में करीब 60 ट्रेड हैं। इनमें से 2 ट्रेड का ही रिजल्ट ठीक है। बाकी सभी ट्रेड का रिजल्ट खराब आया है। विद्यार्थियों ने दोबारा पेपर चेक करने की मांग की है। आईटीआई प्रिंसिपल का कहना है कि पिछले साल सिलेबस बदला गया था। इसीलिए रिजल्ट अच्छा नहीं आया है। उन्होंने विद्यार्थियों की मांग उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही है।

By admin