फरीदाबाद के अनखीर गांव में मंगलवार को चार कैनाल जमीन पर बने मकानों पर बुलडोजर चला दिया गया। प्रशासन की मानें तो कोर्ट के आदेश पर ये सब कार्यवाही की जा रही है। वहीं स्थानीय लोग इसे अपने साथ हुआ धोखा बता रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां जम्मू कश्मीर की एक फर्म ने कई साल पहले जमीन ली थी जो पहाड़ में थी। लेकिन सालों बाद वो हमारी जमीन को अपनी जमीन बता रहे हैं। जिसके कारण उन्हे उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। दूसरी ओर प्रशासन इस कारनामें को कोर्ट का आदेश बता रहा है। कानूनगो अजय कुमार का कहना है कि ये चार कैनाल जमीन पर अवैध निर्माण किए हुए थे।भले ही कानूनगो इसे कोर्ट का आदेश बता रहे हों। पर गौर करने लायक बात ये है कि मकान बनाते वक्त कोई कानून इसकी नामतौल क्यों नहीं करता।

By admin