पुंडरी के टीक गांव के सीनीयर सैकेंडरी स्कूल में अध्यापकों की कमी के चलते छात्रों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल में सांइस और मैथ के अध्यापकों की कमी के चलते बच्चों के स्कूल रिजल्ट पर असर पड़ रहा है। स्कूल में पिछले एक साल से मैथ और साइस पढाने के लिए कोई टीचर नहीं है। यहां के बच्चे और प्रिसिंपल भी चाहते हैं कि उन्हे कोइ साईंस पढाने वाला हो। वहीं इस बारे में जब गांव के सरपंच से बात की गई तो उनका कहना है कि वे इस बारे में डीइओ साहब से मिल चुके हैं उन्होनें जल्द अध्यापकों के प्रबंध की बात कही थी, मगर उस बात को महीना बीत चुका है। बहरहाल सरकारी अधिकारियों के ये आश्वाशन लम्बे से और लम्बे होते चले जाते हैं और पर खामियाजा इन बच्चों को भुगतना पड़ता है। अब देखऩे होगा कि यहां अध्यापकों की ये दो पोस्ट भरने में और कितने दिन लगते हैं।