देश के विकास के लिए अपनी सोच में बदलाव लाना होगा। ये कहना है मिस इंडिया भाव्यता शर्मा का। बहादुरगढ़ में किसी निजी काम से आई भाव्यता पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। भाव्यता का कहना है कि आज का वक्त लड़के लड़कियों में भेदभाव करने का नहीं है और जब तक हम अपनी सोच नहीं बदलेंगे तब तक देश उन्नति नहीं कर सकता। वहीं भाव्यता ने इस मौके पर पाकिस्तान के पेशावर में हुए आतंकी हमले की भी कड़ी निंदा की है। भाव्यता साल 2015 की शुरूआत में मिस मॉडल इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।