साल 2002 के एचसीएस भर्ती मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है। वहीं अब इस मामले में आठ जनवरी को अगली सुनवाई होगी। कल सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा गया था। सरकार ने इस भर्ती को गलत बताया था और धांधली की बात कही थी। इससे पहले मंगलवार को सुनवाई के दौरान एसआईटी ने सीलबंद रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी। साल 2002 में हुई 64 HCS अफसरों की भर्ती मामले में सरकार की तरफ से 64 में से 38 उतरपुस्तिकाओं में धांधली की बात मानी थी। कोर्ट ने इंटरव्यू के दौरान अपीयर हुए 194 केंडिडेट की इंटरव्यू लिस्ट भी मांगी थी।