पानीपतः गोहाना रोड पर स्थित अग्रवाल मार्केट में दुकानदार कर्म सिंह से किशनपुरा चौकी के हवलदार राजकुमार को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफतार किया गया है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कंबल व्यापारी कर्म सिंह ने विजिलेंस को दी शिकायत में बताया है कि दुकानदार सुनील से उसका झगड़ा हो गया था। जिसके बाद हवलदार राजकुमार ने समझौता कराने के एवज में उससे 6 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी।