चंडीगढ़ः नई दिल्ली से वाया रोहतक-भिवानी-हिसार-सिरसा के रास्ते भठिण्डा तक चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का रूट बदलने पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने विरोध जताया है। उन्होने कहा कि 25 दिसम्बर, 2010 को सिरसा के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में आयोजित बढ़ते कदम रैली में नई दिल्ली से भठिण्डा वाया सिरसा के रास्ते हुसैनीवाला बॉर्डर तक शताब्दी एक्सप्रेस चलाए जाने की घोषणा की गई थी। परन्तु मौजूदा सरकार शनिवार से इस गाड़ी को पंजाब के रास्ते भठिण्डा तक चला रही है ।