पंचकूला की स्पेशल एनआईए कोर्ट में समझौता ब्लास्ट मामले के 6 गवाहों की गवाहियां हुई। गवाही देने वाले ये 6 गवाह जीआरपी पुलिस के जवान थे। अभी शनिवार को भी कुछ गवाहों की गवाहियां होंगी। सुनवाई के दौरान मुख्य आरोपी असीमानंद स्वामी को भी पेश किया गया। बता दें कि साल 2007 में हरियाणा के पानीपत के पास समझौता ट्रेन में ब्लास्ट हुआ था। ब्लास्ट में 68 लोगों की मौत हो गई थी।