जींद में शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया है। चोरों ने पहले तो गैस कटर से एटीएम का शटर तोडा और बाद एटीएम मशीन को भी गैस कटर से काटने की कोशिश की। मगर चोर इस वारदात को अजांम देने में नाकाम रहे। चोरी की कोशिश की यह सारी वारदात एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं अब पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

 

By admin