जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है कोहरे ने भी अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। जिसका सबसे ज्यादा असर सड़कों पर देखने को मिल रहा है। कैथल में शनिवार की सुबह सड़कों पर वाहन कोहरे की वजह से सड़कों पर रेंगते नजर आए। वहीं, स्कूल जाने वाले बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इस कोहरे से किसान खुश हैं क्योंकि कोहरा उनकी गेंहू की फसल के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रहा है। तो वहीं, आम लोगों की दिनचर्या को इस कोहरे ने धीमा कर दिया है।