साढौरा के साथ लगते रामपुर गांव के लोग इन दिनों दशहत के साये में जी रहे हैं। यहां के स्थानीय लोगों का दावा है कि शुक्रवार रात को उन्होनें गांव में चीते को देखा है, जबकि मौके पर मुआयना करने पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों का कहना हैं कि यहां पर जो पंजों के निशान पाए गए हैं वह चीते के नहीं है। वन विभाग के अधिकारियो की इस दलील से गांव के लोग संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि गांव मे धुसकर चीता कभी भी आंतक मचा सकता है लेकिन प्रसाशन है कि चीता होने की बात नहीं मान रहा है।