जगाधरीः शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी गेस्ट टीचर्स को नियमित किया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले 12 सालों में शिक्षा का व्यापारीकरण हुआ है। इस दौरान प्रदेश के गेस्ट टीचर्स को राहत देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा सलाहकार समिति भी बनेगी।