पुण्डरीः हाबड़ी गांव में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन की पंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीकेयू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने की। इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा कृषि मंत्री ओपी धनखड़ और बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष सुभाष बराला के उन बयानों की कड़ी आलोचना की गई। जिसमें उन्होंने किसान विरोधी बयान दिए थे। साथ ही भाकियू ने सरकार को अलटीमेटम दिया है कि अगर मार्च तक स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू नहीं की गई तो आर-पार की लड़ाई की जाएगी।