पानीपतः सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जनता की समस्याएं सुनी। इससे पहले सीएम खट्टर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि पानीपत का बस स्टैंड शहर से बाहर हूडा सेक्टर 13-17 में बनाया जायेगा। साथ ही उन्होंने असंध और जींद जाने वाले वाहनों के लिए बाई पास बनाने की बात भी कही। ड्रेन नम्बर दो के साथ साथ सड़क बनाए जाने और पानीपत की शुगर मिल को डाहर गांव में शिफ्ट करने की घोषणा भी की।