पलवलः केन्द्रीय सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य मंत्री ने अधिकारियों को केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को निर्धारित वक्त में पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए। सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने पीएम नरेन्द्र मोदी का विजन स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में सता परिवर्तन हो चुका है अब व्यवस्था परिवर्तन भी हो जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में यदि कहीं दिक्कत आती है तो सीनियर ऑफिसर्स और सरकार को तुरंत सूचना दें।

By admin