पंचकूला में बर्ड फ्लू का संदिग्ध मरीज मिला है जो की सकेतड़ी गांव की मानव कालोनी का रहने वाला है। जिसका ईलाज पंचकूला सेक्टर-6 के सामान्य अस्पताल में चल रहा है। मरीज को आइसोलेटिड वार्ड में रखा गया है। संदिग्ध मरीज के खून के सैंपल पीजीआई चंड़ीगढ में टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये मरीज सुखना लेक पर बतख मारने वाली टीम का सदस्य था। मरीज के परिजन मेडिकल रिपोर्ट ना आने से खासे परेशान हैं।