कुरुक्षेत्रः समाज कल्याण राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा है कि सांसदों की तर्ज पर अब अधिकारी,मंत्री और विधायक भी एक-एक गांव गोद लेंगे। बेदी ने बताया कि 25 दिसंबर को प्रदेश की आठ तहसीलों को ऑनलाइन किया जाएगा। इसी दिन 21 जिलों में सीएम विंडो का शुभारम्भ भी होगा। कृष्ण बेदी अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ये तमाम जानकारियां दी। आपको बता दें कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी का जन्मदिन है। इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया गया है।