करनालः सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि डीएलएफ-रॉबर्ड वाड्रा फाइल से गायब हुए पन्नों की जांच की जाएगी। जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हालांकि उन्होंने कहा कि जो कागज गायब हुए थे उनकी फोटोकॉपी मिल गई है।

सीएम मनोहर लाल खट्टर सेवा भारती के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। सीएम खट्टर ने सेवा भर्ती संस्था की तारीफ की। पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज का काम अब नए ठेकेदार को काम दे दिया गया है। जल्द ही फिर से निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। साथ ही कुटेल में मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाने के लिए जमीन संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

 

By admin