यमुनानगर में एक बार फिर मोबाइल शो रूम को चोरो ने अपना निशाना बनाया है। चोरों ने शनिवार देर रात शोरूम का शटर काटकर इस वारदात को अनजाम दिया । शातिर चोरों ने सीसीटीवी फुटेज को भी उड़ा दिया । वहीं शोरूम मालिक के मुताबिक 25 लाख से ज्यादा का सामान चोरी किया गया है। फिल्हाल पुलिस ने मौका का जायजा लेने के बाद मामला दर्ज कर लिया है और दावा किया है कि उनके हाथ कुछ अहम सुराग भी लगे है । आपको बता दें कि इससे पहले भी यमुनानगर के एक शो रूम से 35 लाख की चोरी हो चुकी है जिसमें अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई ।