पंचकूला के शिक्षा सदन के पास धरने पर बैठे कंप्यूटर लैब सहायकों ने अब आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इनका कहना है कि अगर सरकार मांगें नहीं मानी तो 25 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे। कंप्यूटर लैब सहायक पिछले 41 दिनों से शिक्षा सदन के पास धरना दे रहे थे। पिछली सरकार ने कॉन्ट्रेक्ट बेस पर 3335 लैब सहायक लगाए थे। बाद में इनमें से 2622 को शिक्षा महकमे में समायोजित कर लिया गया था। बचे हुए लैब सहायक भी अब समायोजित किए जाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही इनका कहना है कि आठ महीने से इन्हें वेतन नहीं दिया गया। वेतन मांगने पर इन्हें काम से निकालने की धमकी दी जाती है।