पलवलः कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल ने सोमवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने लघु सचिवालय पर खाद, पेंशन, सफाई व्यवस्था और बिजली आपूर्ति समेत दूसरी समस्याओं को लेकर धरना दिया। साथ ही जिला उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया। इस मौके पर होडल के विधायक उदयभान, नगर परिषद के पूर्व चेयररमैन केशव देव मुंजाल मौजूद थे।