चंडीगढ़ में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिजली महकमे के अधिकारियों के साथ बैठक की। सचिवालय में हुई इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों को गांवों में बिजली सप्लाई बढ़ाने के आदेश दिए हैं। बैठक में सीएम ने कहा कि सर्दी के मौसम में दिन छोटे और रात बड़ी होने की वजह से रात को बिजली की ज्यादा जरूरत पड़ती है। इसलिए ग्रामीण इलाकों में रात को सप्लाई बढ़ानी चाहिए। आपको बता दें कि कुछ दिनों से कई इलाकों से बिजली की किल्लत को लेकर लोग गुस्से में थे।