हांसीः छापेमारी के दौरान यूरिया के हजारों बैग बरामद हुए हैं। इतवार देर रात जींद चुंगी के पास एक गोदाम पर पुलिस ने छापा मारा था। जिला उपायुक्त को किसी ने जानकारी दी थी कि एक गोदाम से खाद के बैग ट्रकों में लादकर मेवात भेजे जा रहे हैं। डीसी ने पुलिस को फौरन मौके पर भेजा। मौके पर जाकर देखा तो यहां तीन ट्रकों से यूरिया के कट्टे उतारे जा रहे थे। इसपर गोदाम मालिक का कहना था कि कृषि विभाग के एसडीओ के आदेश पर यहां खाद के बैग उतारे जा रहे हैं। उनका कहना था कि सुबह इसी गोदाम से ही किसानों को खाद बांटा जाना था। खाद डीलर ने भी ऐसा ही बयान दिया है। गोदाम से दस्तावेज और बिल लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।