हांसी के रामपुरा गांव में निर्माणाधीन पशु अस्पताल के निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल किये जाने से नाराज लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अस्पताल के निर्माण कार्य को बंद करवा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पशु अस्पताल में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही बताया कि इस बारे में कई बार हांसी उपमंडल प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन अभी तक उनकी मांग पर गौर नहीं किया गया। हांसी के एसडीएम योगेश महता ने बताया कि पंचायत विभाग के एसडीओ को मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।