चंडीगढ़ के बाद अब जींद जिले के गतौली गांव में बर्ड फलू होने खतरा मंडराने लगा है। यहां के एक तालाब में 14 साइबेरियन बतखें मरी हुई पाई गईं हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पशुपालन विभाग की टीम ने तीन मृत पक्षियों के सैंपल जांच के लिए जालंधर लैब भेज दिए हैं। इन सैंपल की जांच रिपोर्ट 4 दिन में आ आएगी, जिसके बाद ही मामले पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।