पिंजौर में बन रहे कौशल्या डैम के निर्माण में हो रहे खर्च की विजिलेंस जांच के आदेश दिए गये हैं। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ये आदेश दिए हैं। साल 2005 में कौशल्या डैम प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई थी। 2008 में डैम का निर्माण कार्य शुरू हो गया था। प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए 51 करोड़ रुपये मंजूर किए गये थे। लेकिन निर्माण में मंजूर राशि से कई गुणा खर्च हो चुका है। प्रोजेक्ट में अबतक 217 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। शिवालिक विकास मंच की ओर से लगाई गई RTI ये खुलासा हुआ है। इसीलिए सरकार ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।

 

By admin