महम में आईटीआई के छात्रों ने क्लास का बहिष्कार कर आईटीआई छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया। आईटीआई छात्र संघ समिति के प्रदेश सचिव सुमित ने परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग का आरोप लगाया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नेगेटिव मार्किंग संबंधी कोई भी सूचना छात्रों को नहीं दी गई थी जिसके चलते ज्यादातर छात्र फेल हो गए। छात्रों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या को हल किए जाने की मांग की है।

By admin