हरियाणा के उद्य़ोग एवं वाणिज्य विभाग की तरफ से वीरवार को दिल्ली में ऑनलाइन फाइलिंग योजना का शुभारंभ भी किया गया। इस योजना के तहत व्यापारियों के लिए ज्ञापन डालने की सुविधा, कहीं भी, कभी भी उपलब्ध होगी। वहीं इस प्रकिया के जरिए काम में भी पारदर्शिता आएगी। इस योजना का शुभारंभ वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु को करना था लेकिन वो किसी वजह से नही पहुंच पाए जिसके कारण वित्त विभाग के प्रधान सचिव देवेंद्र सिंह ने इसकी शुरुआत की। हालांकि इस योजना के विज्ञापनों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की फोटो नहीं लगाया गयी थी.।