प्रदेश में अब किसानों को जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए तहसीलों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जमीन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन योजना का गुरूवार को रोहतक में  शुभारंभ किया। वहीं पहले चरण में ये योजना आठ तहसीलों में शुरू की गई है। ये योजना रोहतक, जगाधरी, रेवाड़ी, जींद, कैथल, करनाल, थानेसर और फरीदाबाद में शुरू की गई है ।

By admin