आज सिखों के 10 वें गुरू गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादों का शहिदी दिवस है। 26 दिसम्बर सवंत् 1761 को 5 साल के बाब फतेह सिंह और 7 साल के बाबा जोरावर सिंह को सरहंद के नवाब वजीर खां  ने जिंदा दिवारों में चुनवा दिया था।

उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने जबरन धर्म परिवर्तन का विरोध किया था । शहादत से पहले अपनी दादी माता गुजरी से उनकी आखरी बात चीत को दर्शाते एक गीत की झलक।

 

By admin