परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए हरियाणा का भिवानी बोर्ड एक बार फिर सख्त नजर आ रहा है। वीरवार को हरियाणा बोर्ड परिसर में नकल रोकने को लेकर एक बैठक हुई। जिसका उद्देश्य नकल रोकना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना था। बैठक में शिक्षा से जुड़े कई अधिकारियों, स्कूल प्राचार्यों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान रामअवतार शर्मा ने कहा कि इस समय हरियाणा में नकल को रोकने के लिए एक जन आंदोलन की जरूरत है वहीं बोर्ड के सचिव ने भी लिए बैठकों में किए जाने वाले फैसलों को जल्द अमल में लाने की बात कही।

By admin