आज महान क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह की जयंती है। उनका जन्म आज ही के दिन यानि 26 दिसंबर 1899 को पंजाब के संगरूर जिले में हुआ।
आजादी की लड़ाई में उनका खास योगदान माना जाता है। जलियांवाला बाग हत्याकांड के निर्दोष भारतीयों की मौत का बदला लेने के लिए उन्होंने लंदन जाकर माइकल ओ’डायर गोली मारी थी।
जिसके बाद उन्हे वहीं गिरफ्तार कर लिया गया और 31 जुलाई 1940 ‘पेंटनविले जेल’ में उन्हे फाँसी दे दी गयी, ए-वन तहलका हरियाणा उन्हें सलाम करता है।