घरौंडाः गुलदाउदी यानि क्राइसैथिमम फूल का इस्तेमाल शादियों और पार्टियों में सजावट के तौर पर किया जाता है। यह बारहमासी सजावटी फूल का पौधा है। फ्लावर एक्सपर्ट ने बताया कि इन पौधों को कलकता से मंगवाया जाता है। इस पौधे की हिमाचल में भी खेती होती है। साथ ही बताया कि इस फूल को मौसम के अनुसार लगाया जाता है।
गुलदाउदी फूल की खेती के लिए एक एकड़ जमीन पर करीब 60 हजार पौधे लगाए जा सकते हैं। 6 महीने की खेती में हम इससे लगभग 2 लाख फूल उगा सकते हैं। इस फूल की कीमत बाजार में मौसम के अनुसार 5 रुपये से लेकर 15 रुपये से भी अधिक हो जाती है। इस पौधे को तैयार करने में किसान का खर्च केवल कंटिग तैयार करने में आता है। किसान इस फूल से लाखों रुपये से भी अधिक मुनाफा कमा सकते है।