महम के मदीना कोरसाना गांव में गली विवाद गरमाता जा रहा है। गली ना बनने से लोग परेशान हैं। ऊपर से पानी की निकासी ना होने से लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में कई बार सरपंच और विधायक को शिकायत कर चुके हैं लेकिन अब तक किसी ने सुध नहीं ली। कहना ना होगा कि गली ना बनने से हर दिन ग्रामीणों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। अधिकारी जल्द काम होने का दम भर रहे हैं। ऐसे में देखने होगा कि इन बदहाल गलियों की तस्वीर कब बदलती है।