पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से केमिकल इंजीनियरिंग कांग्रेस का 67वां एनुअल सेशन करवाया गया। इसमें उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी और पंजाब के राजयपाल शिवराज पाटिल भी उपस्थित थे।
इस मौके पर हामिद अंसारी ने कहा कि देश केमिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में तीसरे नंबर पर है। ये लगातार आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि देश के उत्थान में केमिकल इंजीनियर्स की जरूरत है और इससे पूरी दुनिया को फायदा होगा।