भिवानीः स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बवानीखेड़ा के बड़ेसरा गांव में एक डेयरी पर छापा मारा। ये कार्रवाई एक ग्रामीण की शिकायत पर इंस्पेक्टर रमेश के नेतृत्व में की गई। छापेमारी के दौरान टीम को डेयरी से5 टीन घी, करीब 4 सौ लीटर दूध और एक कटटा नकली दूध बनाने का पाउडर बरामद किया। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ वेद कुमार ने बताया कि सचना मिलने के बाद उन्होंने टीम के साथ पहुंच कर बरामद सामान के सैंपल लिये हैं। इसे जांच के लिये चंड़ीगढ़ लैब में भेजा जाएगा और सामान में मिलावट मिलने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By admin