पिहोवा की अनाज मंडी में पंजाब पुलिस पर एक आढ़ती की दुकान पर काम करने वाले मुनीम ने घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित मुनीम गुरमेज का आरोप है कि वह जब घर पर था तो पंजाब पुलिस के तीन कर्मचारी आए और उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने मुनीम को उठाकर जे जाने की भी धमकी दी.. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।